Wenlido Training

What is Wenlido?
“Women’s Path of Strength”

Wenlido is a training that helps women connect with their strength, overturning centuries of conditioning which convinces women that they are weak and vulnerable. As well as learning techniques of physical self defense, Wenlido training involves the evolution of a woman from a passive victim into a strong and capable individual who can take control of her own life.

क्या है वेनलिडो ?
“महिंलाओं का शक्ति पथ”

वेनलिडो एक ऐसा प्रशिक्षण है जो महिलाओं को उनकी शक्ति से जोड़ता है | कई शताब्दियों से ऐसी धारणा है कि महिलायें कमज़ोर एवं असहाए है | आत्मरक्षा की कलासे वेनलिडो महिलाओं को निष्क्रियता से दूर शक्ति एवं आत्मविश्वास की ओर ले जाती है तथा उन्हें स्वयं पर विश्वास करना सिखाती है |

Learn How to be effective

  • Access your own strengths and abilities.
  • Learn and apply awareness of who the attacker is, why they attack & what happens in attacks.
  • Assess the situation and decide what you will say and do.
  • Practice avoidance – ways to make your environment as safe as possible.
  • Develop assertiveness so you can act and speak clearly and positively.
  • Action – how to release holds and fend off physical attacks.

आओ सीखें कैसे प्रभावशाली बने

  • अपनी शक्ति एवं योग्यता को पहचान कर उसे प्रयोग करना सीखें |
  • सचेत बने की हमलावार आप पे हमला क्यों कर रहा है, और क्या होता है हमले क दौरान |
  • हालत को समझने की समझ बनायें |
  • बचाव के तरीकों का अभ्यास कर अपने आस-पास के महौल को अधिक सुरक्षित करें |
  • आत्मविश्वास करें ताकि आप स्पष्ट एवं साकारात्मक बोल सकें |
  • पकड़ एवं शारीरिक हमले से क्रियात्मक बचाव सीखें |

How can Wenlido help me?

Wenlido offers physical and emotional ways out of situations in which we feel powerless. It trains us to find solutions that make us strong individuals. In the workshop not only do women learn to protect themselves physically but also how to recognize potentially dangerous situations, to respond to them effectively and find the means to stay safe.

वेनलीडो मेरी सहायता कैसे करेगा ?

वो परिस्थितियां जिन में हम स्वयं को शारीरिक एवं भावनात्मक रूप से शक्तिहीन महसूस करते हैं | वेनलीडो हमें उन परिस्थितियों से बाहर निकालने का रास्ता प्रदानकरता हैं | यह हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से शक्तिशाली बनाता है | वेनलीडो कार्यशाला में न तो महिलायें केवल अपनी शारीरिक रक्षा करना सीखती हैं बल्कि आने वाले खतरों को पहचानने की कला भी सीखती हैं |

What will I gain from this Workshop?

This workshop will help you to generate self awareness and safety in everyday situations. We use information, role plays, discussions and practical strategies to deal with common and complex issues of harassment and violence that women experience on daily basis.

The course offers a platform for women to discuss (the first time for many!) their current issues involving domestic violence, sexuality, harassment, their rights, their strengths and abilities as well as avenues of support in their particular districts.

  • Wenlido empowers women to find solutions to their problems as well as building support and solidarity.
  • Wenlido skills begin to free women up to live the lives they want within their own context, participate in their community, and thrive!

इस कार्यशाला से मुझे क्या फायदा होगा ?

यह योजना आपको प्रतिदिन स्थितियों में आत्म-जागरूक और सुरक्षित (बहुतों के लिए पहली बार) | हम जानकारी, वार्तालाप गतिविधियां, चर्चाएं, व्यवहारिक रड़नीतियों का इस्तेमाल करकेउत्पीड़न और हिंसा के आम और जटिल मुद्दें जो महिलायें प्रतिदिन अनुभव करती है उनसे उभरने पे काम करते है |

यह योजना महिलाओं को उनके वर्त्तमान मुद्दे जैसे कि घरेलु हिंसा, लैंगिकता, उत्पीड़न, उनके हक़, उनकी ताकत और योग्यता इसके साथ उनके विशेष जिले में समर्थन के रस्ते पे चर्चा करता है |

  • वेनलीडो महिलाओं को सशक्त करता है ताकि वे अपने समस्यायों का सामाधान प्राप्त कर सकें और उन्हें समर्थित और एकजुट बनाता है |
  • वेनलीडो महिलाओं को कौशलता से अपनी जिंदगी अपनी हिसाब से जीने, सामाज में भाग लेने और कामयाबी प्राप्त करने की आजादी देता है |

Who are we?

We are 15 to 25 Wenlido trainers who are actively teaching at any one time in the Trainers Network in India. We are an autonomous collective of local women who are committed to women’s safety and come from a wide range of movements and groups, caste and socio economic backgrounds, rural and urban.

हम कौन है ?

हम 15-25 वेनलीदो को प्रशिक्षक हैं जो सक्रीय रूप से एक समय में भारतीय प्रशिक्षक नेटवर्क में शिक्षण प्रदान करते है | हम स्थानीय महिलाओं का एक स्वायत्तसामूहिक हैं जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है | हम अनेक आंदोलनों और समूहों, जाति और सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि, ग्रामीण और शहरी की एक विस्तृतश्रृंखला से आते हैं |

The Wenlido movement in India

Wenlido was initiated in 2001 by Gitta Ridder (Canada). Gitta taught Instructor trainings in India until 2008. Wenlido has been taught in Hindi, Gujarati, Bengali and Tamil keeping in mind the local socio cultural contexts. In Gujarat alone 290 workshops have been held. More than 13,000 women and girls have been reached. In West Bengal, more than 2,500 women and girls have participated, and approximately 3,000 women in Rajasthan, plus many more women in Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Delhi, Tamil Nadu and Maharashtra. Additionally Wenlido workshops have been offered in Kashmir, Kerala, Pakistan, Sri Lanka and Bangladesh.

भारत में वेनलीडो का आंदोलन

वेनलीडो 2001 में गिट्टा रिद्देर (कनाडा) के दयारा शुरू हुआ था | गिट्टा ने 2008 तक भारत में प्रशिक्षक प्रशिक्षण सिखाया। स्थानीय सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भों कोध्यान में रखते हुए वेनलीदो हिंदी, गुजराती, बंगाली और तमिल में सिखाया जाता है | अकेले गुजरात में 290 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है। 13,000 से अधिक महिलाओं और लड़कियों को पहोचा गया है | पंचिम बंगाल में 2500 से अधिक महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया, राजस्थान में लग-भग 3000 महिलाओं ने और बाकियों ने हिमाच प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिल नाडु और महाराष्ट्र में | इसके अतरिक्त वेनलीदो कार्यशाला कश्मीर,केरला, पाकिस्तान, श्री लंका और बांग्लादेश में पेश किये गए हैं | एक स्वायत्त समूह होने के कारण हम सरकार या बाहर के वित्त निधिकरण नहीं लेते है | आम तर पे महिलायें अपने प्रशिक्षण का वेतन नहीं भर पाती | हम निजीऔर गैर सरकारी संगठन के समर्थन पर निर्भर करते हैं |

Wenlido Training at Nishtha

Wenlido – women’s self-defence and empowerment training was introduced to Nishtha as an indispensable experience for both rural and urban women and girls to enable them to ensure their own safety in 2007. Two of the Nishtha staff successfully passed the 3 part intensive training programme followed by a year of supervised training to ensure their competence.

Since then we have been holding workshops regularly In Nishtha Community Centre for 12-18 women at a time. Altogether 1000 women have been trained in this programme. They are extremely successful and the girls highly appreciate the experience.

निष्ठा में वेनलीडो का प्रशिक्षण

वेनलीडो – महिलाओं की आत्मरक्षा और सशक्तिकरण का प्रशिक्षण, निष्ठा में, दोनों ग्रामीण और शहरी महिलाओं एवं लड़कियों के लिए, एक अपरिहार्य अनुभवकरने के लिए 2007 में शुरू की गई थी ताकि वें अपने खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्षम रहें | निष्ठा क दो कर्मचारियों ने 3 हिस्सा गहन प्रशिक्षणकार्यक्रम और उसके बाद एक साल का देखरेख प्रशिक्षण उनकी क्षमता सुनिश्चित करने के लिए
सफलतापूर्वक पास किया |

तब से हम कार्यशालाओं को नियमित रूप से निष्ठा सामुदायिक केंद्र में 12-18 महिलाओं के लिए एक समय में योजित करते है | कुल मिलाकर 1000 महिलाओं को इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया गया है |
वे बहुत सफल रहे हैं और लड़कियों ने इस अनुभव को अत्यधिक सराहा |

How can I learn Wenlido?

Three day immersion workshops (20 hours training) are regularly held by two qualified and experienced Wenlido trainers in Nishtha Community Centre, Rakkar Village, Sidhbari. Full board is provided including meals.

The next Wenlido workshop is in March 2018.

To Sign up for the courses please fill the form below.

To enquire more kindly call:
Nishtha Office: 9882895838
Ravindra: 8352846503

e-mail: wenlido@nishtha.ngo

मै वेनलीडो कैसे सीखूं ?

तीन दिन का विसर्जित कार्यशाला (20 घंटे का प्रशिक्षण) निष्ठा सामुदायिक केंद्र, रक्कड़ गांव, सिधवाड़ी में वेनलीडो के 2 योग्य और अनुभवी प्रशिक्षिक के द्वारा प्रदानहोता है | हम सारे विशेष उपकरण एवं भोजन प्रदान करते है |

पाठ्यक्रमों के लिए साइन अप करने के लिए कृपया नीचे दिए गए फॉर्म को भरें

अधिक जानकारी के लिए कॉल करें :
निष्ठा कार्यालय : 9882895838
रविंद्रा : 8352846503

ई-मेल : wenlido@nishtha-hp.org

Wenlido Registration form

Women and Girls age 15 and above only.

The next Wenlido workshop schedule is to be announced.

Deposit Rs 500 at Nishtha office to confirm (This deposit is refundable at the end of the workshop).

वैनलिडो पंजीकरण फोर्म

15 वर्ष से अधिक आयु की लडकियों तथा महिलाओ के लिए।

500 रुपय निष्ठा आफिस में जमा करवाने होगें जो की कार्यशाला समाप्त होने पर वापस कर दिए जाएगें।

Name / नाम

Address / पता

Telephone / फोन नंबर

Age / आयु

Education / शिक्षा

Have you attended a wenlido training before ?
आपने पहले कभी वैनलिडो प्रशिक्षण लिया है ।
 Yes / हाँ No / नही